IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने बैंक में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये काम की खबर है, क्योंकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने सीनियर मैनेजर, डीजीएम फाइनेंस, जनरल मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ippbonline.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरीं से चालू है और 30 जनवरी तक चलेगी। उम्मीदवार ध्यान दें अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 26-38 तय की गई है। इसी तरह अधिकतम आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है।  

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 5 पदों को भरना है। इसमें डीजीएम के लिए 1 पद, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 1, सीनियर मैनेजर के लिए 2 और सीनियर मैनेजर (इनफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर) के लिए 1 पद शामिल है।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

पात्रता मानदंड
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास पद के अनुसार योग्यता और अनुभव निर्धारित की है। उम्मीदवारों के पास सीए/बी.ई/बीटेक/एमसीए/पोस्ट ग्रेजुएट आईटी/मैनेजमेंट/एमबीए/बी.एससी/बीटेक/एमएससी आदि की डिग्री होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया पूरी तरह से इंटरव्यू बेस पर होगी। हालांकि, बैंक एसेसमेंट, ग्रुप डिसक्शन और ऑनलाइन टेस्ट भी आयोजित कर सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: