IPL Auction 2018: बेन स्टोक्स नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें काैन कितने में बिका
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -11 के लिए बेंगलुरु में प्लेयर्स की ऑक्शन शुरू हो चुकी है। इस नीलामी में बेन स्कोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं । बेन को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रु. में खरीदा। जानें काैन कितने में बिका...

बेंगलुरु: इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -11 के लिए बेंगलुरु में प्लेयर्स की ऑक्शन शुरू हो चुकी है। इस नीलामी में बेन स्कोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं । बेन को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रु. में खरीदा।
जानिये कौन खिलाड़ी कितने में निलाम हुआ।
-शिखर धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा
-अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा
-रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा
-ग्लेन मैक्सवेल को 9 करोड़ आैर गाैतम गंभीर को 2.80 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
यह भी पढ़ें |
IPL Auction: ऑक्शन के दो मिनट बाद ही विराट कोहली ने किया मोहम्मद अजहरुद्दीन को मैसेज, कही ऐसी बात की हो गए इमोशनल
- चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को राइट टू मैच के तहत 6.40 करोड़ में खरीदा।
-केन विलियमसन को हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा
-पंजाब ने 7.60 करोड़ रुपए में अश्विन को खरीदा।
-पोलार्ड को 5.40 करोड़ रुपए में दिल्ली ने खरीदा
-हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा
-शाकिब अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा।
यह भी पढ़ें |
Cricket Buzz: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने तोड़ा कोहली का तीन साल का दबदबा, मारी बाजी
-युवराज सिंह को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
-वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पर किसी ने नहीं लगाई बोली।
-राजस्थान रॉयल्स ने 12..50 करोड़ रुपये में बेन स्टोक्स को खरीदा।
-फाफ डु प्लेसिस को चेन्नई को राइट टू मैच के तहत 1.60 करोड़ में खरीदा।
-मिचेल स्टार्क को राजस्थान राॅयल को 9.40 करोड़ में खरीदा।