

सुपर संडे के दिन देखने को मिलेंगे दो बड़े मैच। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए मैच से पहले मुकाबलों के बारे में
नई दिल्ली: IPL का रोमांच अपने चरम पर है और इस रविवार यानी 13 अप्रैल को फैंस को मिलने वाला है क्रिकेट का डबल डोज़। सुपर संडे के दिन खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले, पहला मैच होगा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच, और दूसरे मुकाबले में भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस।
RR Vs RCB
IPL 2025 का 28वां मुकाबला खेला जाएगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में, जहां आमतौर पर बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट्स लगाने में मुश्किल होती है। पिच का औसत स्कोर 161 रन है, और यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों को ज़्यादा सफलता मिली है। इस मैगान पर 57 में से 37 मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं।
अब बात करें टीमों की तो राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त मिली थी। राजस्थान को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया।
संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो राजस्थान की प्लेइंग XI में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर जैसे धाकड़ खिलाड़ी हो सकते हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी होगी संजू सैमसन के कंधों पर। वहीं आरसीबी की कमान इस सीज़न रजत पाटीदार के हाथ में है। टीम के पास हैं विराट कोहली, फिल सॉल्ट, टिम डेविड, और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
RCB और RR के बीच मुकाबले हमेशा कांटे के रहे हैं और इस बार भी फैंस को एक हाई-टेंशन मैच देखने को मिल सकता है।
DC Vs MI
अब बात करते हैं दूसरे मुकाबले की, जो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये मैदान जाना जाता है हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स भी गेम में आते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीज़न अक्षर पटेल की कप्तानी में काफी संतुलित नज़र आ रही है, क्योंकि टीम में केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क जैसे मैच विनर्स जैसे खिलाड़ी हैं।
संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो DC की संभावित प्लेइंग XI में फाफ, राहुल, अक्षर, कुलदीप, ट्रिस्टन स्टब्स और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, और टीम में मौजूद हैं, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
हेड टू हेड की बात करें तो DC और MI के बीच अब तक 32 मुकाबलों हुए हैं। जिनमें मुंबई को 19 में जीत मिली है, जबकि दिल्ली 13 बार बाज़ी मार चुकी है। मुंबई जहां IPL की 5 बार की चैंपियन रही है, वहीं दिल्ली अब भी अपने पहले खिताब की तलाश में है। ऐसे में मुकाबला एकतरफा बिल्कुल नहीं होगा।
तो एक तरफ जयपुर में होगा RCB vs RR का क्लासिक मुकाबला, और दूसरी ओर दिल्ली में भिड़ेंगे MI और DC। दोनों ही मैचों में पॉइंट्स टेबल की स्थिति पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि अब लीग स्टेज का हाफटाइम पास आ रहा है।
अब देखना ये होगा कि कौन से कप्तान की रणनीति चलती है और कौनसी टीम सुपर संडे पर मचाएगी सुपर धमाल!
LSG Vs CSK
कल यानी 13 अप्रैल को IPL का सुपर संडे किसी फाइनल से कम नहीं होने वाला। दो हाई वोल्टेज मैच, रोमांच और रणनीति से भरपूर... और फिर 14 अप्रैल को होगा एक और बड़ा मुकाबला – LSG Vs CSK! ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।