IPL 2024: IPL में इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदवाज

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स में खेला गया मैच एक खिलाड़ी के लिए काफी यादगार साबित रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2024, 5:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: IPL 2024 के 51वें मैच मुंबई इंडियंस को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा परंतु ये हार एक इस टीम के एक क्रिकेटर के बेहद खास बन गई है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहीस में सबसे ज्यादा विकेट लेकर दूसरे सबसे बड़े गेंदवाज का खिताब अपने नाम कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम के बेहतरीन खिलाड़ी पीयुष चावला IPL के दूसरे सबसे बड़े गेंदवाज बन गए हैं। पीयुष ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर ड्वेन ब्रावों के भी पीछे छोड़ दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार पीयुष चावला ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में रिंकू सिंह के रूप में अपना एकमात्र विकेट हासिल किया। 

इसके अलावा पीयुष चावला ने आईपीएल में 184 विकेट पूरे कर लिए हैं।  पीयुष चावला इस समय युजवेंद्र चहल से थोड़ा ही पीछे हैं। युजवेंद्र चहल 200 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं। 

Published : 

No related posts found.