

आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। पढ़ें पूरी खबर
अबु धाबीः आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा।
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी जबकि मुंबई का लक्ष्य प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना होगा।
मुंबई अंक तालिका में सात मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कोलकाता सात मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन लगातार शानदार चल रहा है और उसने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अबु धाबी में ही पांच विकेट से हराया था।
दूसरी तरफ कोलकाता को अपने पिछले मुकाबले में शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 82 रन की बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था। कोलकाता को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करने की जरूरत है तभी जाकर वह मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद कर पाएगी।
No related posts found.