आईपीएल-11 के लिये बीसीसीआई ने किया नया एंथम लॉन्च
आईपीएल 11 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। बोर्ड ने इस बार नया एंथम सॉन्ग शेयर किया है। पढ़िये पूरी खबर......
नई दिल्ली: आईपीएल 11 को लेकर इस बार बीसीसीआई कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी कड़ी में अब आईपीएल के 11वें सीजन का नया एंथम सॉन्ग लॉन्च किया गया। इस गाने को सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोंनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्रतिबंध के दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।
Still some time for the tournament to start but as expected a brilliant campaign to kick it off @IPL @StarSportsIndia pic.twitter.com/NgivOugSqB
यह भी पढ़ें | IPL 2021: 14वें सीजन में नजर आएंगे कई बड़े बदलाव, BCCI ने बढ़ाई सख्ती
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) March 12, 2018
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लीग के ब्रॉडकॉस्टर चैनल स्टार इंडिया ने एक साथ मिलकर इस गाने को बनाया है। इस गाने को पांच अलग-अलग भाषाओं में लॉन्च किया गया है। ये गाना आप को हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में सुनाई देगा।
इस गाने में संगीत राजीव वी. भल्ला ने दिया है। जबकि गाने को अपनी आवाज़ गायक सिद्धार्थ बाररुर ने दी है। जबकि इस गाने के निर्माता दक्षिण अफ्रीका के फिल्म निर्माता डेन मेस है। आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है। जहाँ पहले मैच में मुंबई का सामना चेन्नई से होगा।
यह भी पढ़ें |
आईपीएल-11: गौतम गंभीर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान