IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल में नौकरी का शानदार अवसर, मौका हाथ से न जाने दें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी देख रहे युवाओं के लिए नौकरी के अवसर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2025, 3:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पदो पर भर्ती  निकाली है। इसके लिए अधिसूचना 1 मार्च को जारी की गई थी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक चलेगी। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सहायक गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी के कुल 97 पदों को भरना है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 जून 2025 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

पात्रता मानदंड
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास रसायन विज्ञान या समकक्ष विषय में मास्टर डिग्री (MSc) होनी चाहिए, और स्नातकोत्तर में कम से कम 60% अंक अनिवार्य हैं।

हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 55% अंकों की छूट दी गई है। इस भर्ती के तहत मान्य विषयों में इनऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक, एनालिटिकल, फिजिकल, एप्लाइड और इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  600 रखा गया है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है, यानी वे निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
आईओसीएल इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में करेगा:
•    कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT): इसमें अभ्यर्थियों के विषय ज्ञान और तार्किक क्षमता की जांच की जाएगी।
•    समूह चर्चा/समूह कार्य: उम्मीदवारों की संवाद क्षमता और टीम वर्क कौशल को परखा जाएगा।
•    व्यक्तिगत साक्षात्कार: फाइनल इंटरव्यू में उम्मीदवारों की पेशेवर योग्यता और संगठन के प्रति उपयुक्तता आंकी जाएगी।

 

Published :