Employment News: नौकरी की है तलाश तो पढ़ें ये खबर, IOCL ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिये पूरा अपडेट

आईओसीएल ने 200 से अधिक पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट से जानिए आवेदन करने की नई तारीख

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 3:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव के अंतगर्त जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटेंडेंट और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद पर आईओसीएल ने 246 वैकेंसी जारी की है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, आईओसीएल ने आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दी है। पहले इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी थी, जो कंपनी ने बढ़ाकर 25 फरवरी कर दिया है। आइए आपको वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता
जूनियर ऑपरेटर ग्रेड 1- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास, इंस्टूमेंट मैकेनिक, फिटर, मशीनस्ट, इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक समेत अन्य विषयों पर दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

जूनियर अटेंडेंट ग्रेड 1- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड 3- इस पद के लिए उम्मीदवार के पास 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा टाइपिंग स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। 

आवेदन के लिए आयु-सीमा
आईओसीएल के इन  पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवार को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। इसके अलावा आयु की गिनती 31 जनवरी 2025 से की जाएगी। 

कैसी होगी चयनित प्रक्रिया 
इन पदों के लिए आईओसीएल उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर प्रोफिशिएंशी टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर करेंगे। 

कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23 हजार से लेकर 78 हजार के बीच सैलरी प्रदान की जाएगी। 

आवेदन करने की फीस 
आईओसीएल की इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल क्षेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन के क्षेणी में आने वाले उम्मीदवारों को कोई भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है। 

ऐसे करें आवेदन 
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं और करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, नया पेज ओपन हो जाएगा, रजिस्ट्रेशन लिंक पर टैप करें और रजिस्ट्रेश करें। इन सब के बाद अकाउंट पर लॉग इन करके फॉर्म फील करें। फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।