International: डैन ब्रोइलेट होंगे अमेरिका के नए ऊर्जा मंत्री
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के अगले ऊर्जा मंत्री पद के लिए उप ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट को नामित किया है। वह रीक पेरी की जगह लेंगे जो इस वर्ष अपने पद से इस्तीफा देंगे।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के अगले ऊर्जा मंत्री पद के लिए उप ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट को नामित किया है। वह रीक पेरी की जगह लेंगे जो इस वर्ष अपने पद से इस्तीफा
....He is also my friend! At the same time, I am pleased to nominate Deputy Secretary Dan Brouillette to be the new Secretary of Energy. Dan’s experience in the sector is unparalleled. A total professional, I have no doubt that Dan will do a great job!
यह भी पढ़ें | International: महाभियोग की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे ट्रम्प
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 18, 2019
ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा मैंने उप सचिव डैन ब्रोइलेट को नए ऊर्जा मंत्री के रूप में नामित किया है। इस विभाग में डैन का अनुभव अद्वितीय है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह शानदार काम करेंगे। इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने कहा रीक में ऊर्जा मंत्रालय में शानदार कार्य किया है लेकिन तीन वर्षाें का कार्यकाल लंबा समय होता है। वह वर्ष के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रीक पैरी वर्ष के अंत में देंगे इस्तीफा
यह भी पढ़ें |
ट्रंप ने रूस को दी सीधी चेतावनी जानिए क्या थी वजह
उन्होंने कहा कि रीक के बदले उन्होंने दूसरे व्यक्ति की तलाश कर ली है जो ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे। (वार्ता)