International: डैन ब्रोइलेट होंगे अमेरिका के नए ऊर्जा मंत्री

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के अगले ऊर्जा मंत्री पद के लिए उप ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट को नामित किया है। वह रीक पेरी की जगह लेंगे जो इस वर्ष अपने पद से इस्तीफा देंगे।

डैन ब्रोइलेट
डैन ब्रोइलेट


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के अगले ऊर्जा मंत्री पद के लिए उप ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट को नामित किया है। वह रीक पेरी की जगह लेंगे जो इस वर्ष अपने पद से इस्तीफा 

ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा मैंने उप सचिव डैन ब्रोइलेट को नए ऊर्जा मंत्री के रूप में नामित किया है। इस विभाग में डैन का अनुभव अद्वितीय है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह शानदार काम करेंगे। इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने कहा रीक में ऊर्जा मंत्रालय में शानदार कार्य किया है लेकिन तीन वर्षाें का कार्यकाल लंबा समय होता है। वह वर्ष के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

 यह भी पढ़ें: अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रीक पैरी वर्ष के अंत में देंगे इस्तीफा 

उन्होंने कहा कि रीक के बदले उन्होंने दूसरे व्यक्ति की तलाश कर ली है जो ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार