‘विशेष आवश्यकता’ वाले बच्चों के विकास के लिए समेकित प्रयास की जरूरत : धनखड़़

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को ‘विशेष आवश्यकता’ वाले बच्चों के पूर्ण विकास के लिए समेकित प्रयास का आह्वान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2023, 5:58 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को ‘विशेष आवश्यकता’ वाले बच्चों के पूर्ण विकास के लिए समेकित प्रयास का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह शिक्षा ही नहीं बल्कि एक पर्यावरण, एक पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करे जो ऐसी चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के विकास को सकारात्मक रूप से बढ़ावा दे।

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए विद्यालय का उद्घाटन करने के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जब आप जानते हैं कि अंतत: यह ठीक नहीं हो सकता तो आपकी कोशिश कहीं अधिक होनी चाहिए।’’

धनखड़ ने कहा कि लोगों को महसूस करना चाहिए कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के परिवार क्या महसूस करना चाहते हैं। उन्होंने अभिभावकों की चिंता को रेखांकित करते हुए कहा,‘‘ सबसे बड़ी चिंता रहती है कि मेरे जाने के बाद बच्चे का क्या होगा।’’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने उम्मीद जताई कि इसी तरह की पहल लड़कियों के लिए भी की जाएगी क्योंकि रविवार को जिस स्कूल का उद्घाटन किया गया वह केवल लड़कों के लिए है।

 

No related posts found.