कर्नाटक में कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश, ओडिशा में तीन नये संक्रमित मिले

कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड मरीजों के संपर्क में आने वाले ऐसे मरीज, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उनकी जांच और इसके कारण होने वाली मौतों का ऑडिट करने जैसे कदम उठाये जाएं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 December 2023, 6:39 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु/भुवनेश्वर:  कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड मरीजों के संपर्क में आने वाले ऐसे मरीज, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उनकी जांच और इसके कारण होने वाली मौतों का ऑडिट करने जैसे कदम उठाये जाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वहीं, ओडिशा के जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के तीन नये मरीज मिले हैं और जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा आयुक्तालय ने आज परिपत्र जारी कर कहा, ‘‘कोविड-19 का शीघ्र पता लगाने और उनका उपचार शीघ्र शुरू करने के लिए परीक्षण सबसे मजबूत आधार है। एहतियात के तौर पर यह सलाह दी जाती है कि पहले जारी किए गए मानदंडों के साथ-साथ कोविड मरीजों के संपर्क में आये ऐसे लोग जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं, उनकी भी जांच की जाए।’’

यह भी कहा, ‘‘घर या वार्ड में इलाज करा रहे ऐसे मरीज जो कि पृथकवास में हैं, उनका हाल-चाल जानने के लिए प्राथमिक या समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी उनके पास कम से कम एक बार जरूर जाएं।’’

परिपत्र में कहा गया कि गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती सभी कोविड मरीजों की निगरानी राज्य मुख्यालय से टेली आईसीयू के माध्यम से की जाएगी।

उधर, ओडिशा के जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘सभी जिलों ने कोविड-19 परीक्षण बढ़ा दिया है। बुधवार को कुल 690 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें तीन में कोविड की पुष्टि हुई है।’’

राष्ट्रीय आंकड़ों का हवाला देते हुए, मिश्रा ने कहा कि 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं और केवल ऐसे मरीज जिन्हें कोई अन्य बीमारी भी है, उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।

 

Published : 
  • 28 December 2023, 6:39 PM IST

Related News

No related posts found.