यूपी में खनन के नये ब्लॉक चिह्नित करने के लिए जारी किये गए निर्देश, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में खनिज उत्पादन को बढ़ाने के लिये नये खनन ब्लॉक चिह्नित करने के निर्देश देते हुए भविष्य में बालू और मौरंग का विकल्प तलाशने एवं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में खनिज उत्पादन को बढ़ाने के लिये नये खनन ब्लॉक चिह्नित करने के निर्देश देते हुए भविष्य में बालू और मौरंग का विकल्प तलाशने एवं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में नये खनन ब्लॉक चिह्नित किये जाएं ताकि खनिज के उत्पादन को बढ़ाया जा सके। साथ ही उन्होंने ‘एम. सैंड’ (मावन द्वारा उत्पादित बालू) का उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए भविष्य में बालू और मौरंग का विकल्प मुहैया कराने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों का अनुपालन करते हुए प्रदेश की नदियों की समय पर सफाई का काम हर हाल में पूरा किया जाए। इसके लिए खनन और सिंचाई विभाग को मिलकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।

यह भी पढ़ें | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का किया गया अंतिम संस्कार, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने बाजार मूल्य के हिसाब से खनिजों का मूल्य तय करने और प्रमुख ब्लॉक की नीलामी के लिए नीतियों में जरूरी बदलाव करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में अधिकाधिक नये भंडारण को स्वीकृत करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के भी निर्देश दिये।










संबंधित समाचार