आईएनएस शिवाजी को दिवंगत वाइस एडमिरल चौधरी का 'वीर चक्र' प्राप्त हुआ

डीएन ब्यूरो

भारतीय नौसेना के प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, आईएनएस शिवाजी को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वाइस-एडमिरल दिवंगत बेनॉय रॉय चौधरी के वीरतापूर्ण कार्यों के लिए उन्हें प्रदान किया गया मूल 'वीर चक्र' प्राप्त हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईएनएस शिवाजी को दिवंगत वाइस एडमिरल चौधरी का 'वीर चक्र' प्राप्त हुआ
आईएनएस शिवाजी को दिवंगत वाइस एडमिरल चौधरी का 'वीर चक्र' प्राप्त हुआ


पुणे:  भारतीय नौसेना के प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, आईएनएस शिवाजी को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वाइस-एडमिरल दिवंगत बेनॉय रॉय चौधरी के वीरतापूर्ण कार्यों के लिए उन्हें प्रदान किया गया मूल 'वीर चक्र' प्राप्त हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएनएस शिवाजी के विशिष्ट अध्यक्ष-मरीन इंजीनियरिंग, वाइस-एडमिरल दिनेश प्रभाकर ने सोमवार को पुणे शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर लोनावाला में प्रशिक्षण स्थल पर आयोजित एक समारोह में नौसेना की ओर से वाइस-एडमिरल चौधरी के परिवार के सदस्यों पदीप्त बोस और गार्गी बोस से वीर चक्र प्राप्त किया।

‘वीर चक्र’ एक भारतीय युद्धकालीन सैन्य वीरता पुरस्कार है।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'वाइस-एडमिरल चौधरी नौसेना के एकमात्र तकनीकी अधिकारी थे जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।'

 










संबंधित समाचार