INS Mahendragiri: इन खूबियों के साथ आ रहा समंदर का सिकंदर, छुड़ाएगा चीन-पाक के पसीने
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा निर्मित भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ का शुक्रवार को मुंबई में जलावतरण किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा निर्मित भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ का शुक्रवार को मुंबई में जलावतरण किया गया।
यह भी पढ़ें |
‘अग्निवीर’ का प्रशिक्षण ले रही महिला ने मुंबई में नौसेना छात्रावास में आत्महत्या की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जलावतरण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि यह उचित है कि युद्धपोत का जलावतरण मुंबई जैसे शहर में हुआ।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति मुर्मू कोलकाता के दौरे पर, अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण, इस खास अभियान की भी करेंगी शुरुआत
ओडिशा में पूर्वी घाट में सबसे ऊंची चोटी के नाम पर निर्मित यह युद्धपोत ‘परियोजना 17-ए’ के बेड़े के तहत निर्मित सातवां जहाज है। यह युद्धपोत उन्नत युद्धक प्रणालियों, अत्याधुनिक हथियारों, सेंसर और प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है।