

भारतीय नौसेना का सबसे पुराना ‘लैंडिंग पोत’ आईएनएस मगर 36 साल तक देश की सेवा करने के बाद सेवामुक्त हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: भारतीय नौसेना का सबसे पुराना ‘लैंडिंग पोत’ आईएनएस मगर 36 साल तक देश की सेवा करने के बाद शनिवार को सेवामुक्त हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कमांडर हेमंत वी सालुंखे की कमान में पोत को यहां नौसैन्य प्रतिष्ठान में सूर्यास्त के समय आयोजित समारोह में सेवामुक्त कर दिया गया।
नौसेना ने कहा कि दक्षिणी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ- वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली समारोह के मुख्य अतिथि थे जिन्होंने 2005-06 की अवधि में पोत का संचालन कार्य देखा था।
No related posts found.