Site icon Hindi Dynamite News

accident in Ballia: ई-रिक्शा के नीचे दबा साढ़े चार साल का छात्र, अस्पताल में ले जाते समय हुई मौत

यूपी के बलिया में ई-रिक्शा के नीचे दबने से साढ़े चार साल के मासूम छात्र की मौत हो गई। इसके बाद से मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
accident in Ballia: ई-रिक्शा के नीचे दबा साढ़े चार साल का छात्र, अस्पताल में ले जाते समय हुई मौत

बलिया: जिले के उभाव थाना क्षेत्र के भीटा के चखानी मौजा के पास ई-रिक्शा नहर में असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में एक साढ़े चार वर्ष के छात्र की दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ई-रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक छात्र की पहचान निशांत यादव पुत्र राम केवल यादव निवासी चिरैयाकोट जिला मऊ के रूप में हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक छात्र एमके इंटरनेशनल स्कूल बेल्थरारोड में पढ़ता था। मृतक की माता प्राथमिक विद्यालय सिसलैंड कला में शिक्षक के पद पर तैनात है, जो अपने बच्चों के साथ कृषि मंडी के पास किराये के मकान में रहती हैं। मृतक के पिता रामकेवल यादव मिर्जापुर में बैंक में तैनात हैं। मृतक निशांत प्रतिदिन की भांति मंगलवार को स्कूल गया हुआ था। वह ई-रिक्शा में सवार होकर घर आ रहा था। 

बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक प्रतिदिन निशांत को कृषि मंडी के पास उतार देता था, लेकिन मंगलवार को दूसरे मार्ग से होते हुए अन्य छात्रों को उतारते हुए भीटा के चखानी चक मौजा के नहर के रास्ते गुजर रहा था, जो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में निशांत सहित अन्य छात्र गिर गये और वह दब गया। आस-पास के लोगों ने सभी छात्रों को बाहर निकाला और सीएससी सीयर ले गये, जहां चिकित्सक ने निशांत को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची मृतक की माता का रोत-रोकर बुरा हाल है। 

Exit mobile version