चीला हादसे में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा, मृतक संख्या बढ़कर छह हुई

उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट राजाजी पार्क की चीला रेंज में इलेक्ट्रिक वाहन के परीक्षण के दौरान हुए हादसे में घायल एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 January 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट राजाजी पार्क की चीला रेंज में इलेक्ट्रिक वाहन के परीक्षण के दौरान हुए हादसे में घायल एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि आठ जनवरी की शाम को हुए इस हादसे के बाद ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराये गये अंकुश श्रीवास्तव ने सोमवार को दम तोड़ दिया ।

कानपुर के रहने वाले श्रीवास्तव उस कंपनी में काम करते थे जिसने दुर्घटना का शिकार हुए इलेक्ट्रिक वाहन को बनाया था ।

तीन वन अधिकारियों समेत पांच व्यक्तियों की मौत दुर्घटना वाले दिन हो गयी थी । वन रेंजर शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी वन रेंजर प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान तथा कुलराज सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि राजाजी पार्क में वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी देवी वाहन से छिटककर चीला नहर में जा गिरी थीं । उनका शव 11 जनवरी को नहर से बरामद किया गया था ।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन राज्य वन विभाग ने हाल में खरीदा था जिसमें वन अधिकारियों और कर्मचारियों समेत कुल 10 व्यक्ति सवार थे । ऋषिकेश-चीला रोड पर यह ‘इंटरसेप्टर’ वाहन पहले पेड़ से टकराया और फिर नहर की दीवार से भिड़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

दुर्घटना की जांच की जा रही है। हांलांकि, प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है ।

Published : 
  • 16 January 2024, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.