Infosys: आईटी कंपनी इंफोसिस को हुआ 7.3 फीसदी का घाटा

डीएन ब्यूरो

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर, 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.3 प्रतिशत घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईटी कंपनी इंफोसिस को हुआ 7.3 फीसदी का घाटा
आईटी कंपनी इंफोसिस को हुआ 7.3 फीसदी का घाटा


नयी दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर, 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.3 प्रतिशत घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय हालांकि 1.3 प्रतिशत बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें | भारतीय स्टार्टअप के पंजीयन विदेश में कराने को लेकर दिग्गज उद्योगपति ने कही ये बड़ी बातें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 प्रतिशत से 1.5-2 प्रतिशत कर दिया है।

कंपनी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सेवा प्रदाता इनसेमी का करीब 280 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें | प्रत्येक नागरिक को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए,जानिये पूरा अपडेट

इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इनसेमी का अधिग्रहण वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार