Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार, कई शहरों में 100 रुपए पार हुआ रेट

डीएन ब्यूरो

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया है। जानिए क्या है आपके शहर में कीमत। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार (फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इस महीने 16वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 3.87 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ।

दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे तक और डीजल की 28 पैसे तक बढ़े। दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.23 रुपये और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 85.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले कई दिनों से हर बढ़ोतरी के साथ इनके दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल 28-28 पैसे महंगे हुये। एक लीटर पेट्रोल 100.47 रुपये का और एक लीटर डीजल 92.45 रुपये का हो गया।

यह भी पढ़ें | Fuel Price: जानिये, देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

चेन्नई में इनके दाम 25-25 पैसे बढ़े और पेट्रोल 95.76 रुपये तथा डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 94.25 रुपये और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

- लखनऊ में आज पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में आज पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में आज पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर
- रायपुर में आज पेट्रोल 92.51 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 96.38 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में आज पेट्रोल 91.72 रुपये और डीजल 85.62 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें | पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर गिरावट

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई अन्य टैक्स जैसे एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जैसी कई चीजें जोड़ने के बाद इनके रेट लगभग दोगुना हो जाते हैं। 










संबंधित समाचार