Jammu Kashmir: जम्मू की घाटी में घुसपैठ का प्रयास विफल, पाकिस्तानी घुसपैठिया घायल

जम्मू के सांबा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के दो प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और इसी दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया घायल हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2022, 12:01 PM IST
google-preferred

जम्मू:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सतर्क सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू के सांबा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के दो प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और इसी दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: राजौरी में पाकिस्तानी घुसपैठियों का प्रयास विफल, सेना ने किया ढेर

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर थैला लिए एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि को देखा , जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी की। गोलीबारी में घुसपैठिया घायल हो गया , लेकिन वह रेंगते हुए वापस पाकिस्तान की सीमा में घुस गया।

यह भी पढ़ें: एलओसी पर पहुंची स्कूली बच्चों की बनाई 1500 राखियां, सजेंगे सैनिकों के हाथ

सुरक्षा बलों ने मौके से नारकोटिक्स (हेरोइन) के लगभग आठ पैकेट बरामद किये।उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

नियंत्रण रेखा पर पिछले 72 घंटों में यह तीसरा घुसपैठ का प्रयास था। इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के लाम सेक्टर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात घुसपैठ के प्रयासों क दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो घुसपैठिए मारे गये थे।

वहीं रविवार को लाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप एक घुसपैठिए को उस समय हिरासत में ले लिया , जब घुसपैठ के दौरान वह सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गया । (वार्ता)

No related posts found.