Webinar on Media: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में जुटे दिग्गज

मध्य प्रदेश के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को एक ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका विषय था ‘भारतीय संचार परंपराओं की प्रासंगिकता’, पढ़ें इससे जुड़ी पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2020, 5:23 PM IST
google-preferred

अमरकंटक (मध्य प्रदेश): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक मध्य प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर डा. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी की पहल पर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा रविवार को एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में भारतीय संचार परंपराओं की प्रासंगिकता के विभिन्न पहलुओं को समझना और उसे पत्रकारिता व मीडिया के लिये उपयोगी बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी। जिसमें कई दिग्गज विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

बायें कुलपति डा. त्रिपाठी और दायें मनीषा शर्मा

इस राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रो वीके मल्होत्रा, सदस्य सचिव, आईसीएसएसआर, दिल्ली रहे। इन्होंने काफी प्रभावी संबोधन किया।

वेबिनार के विषय विशेषज्ञों में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के जनसंचार विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत, महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के पूर्व प्रभारी एवं सम कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय और मनोज टिबड़ेवाल, वरिष्ठ पत्रकार, संस्थापक एवं मुख्य संपादक डाइनामाइट न्यूज, नई दिल्ली रहे। 

विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की सह आचार्य डा. मनीषा शर्मा ने बताया कि कुलपति डा. त्रिपाठी के विशेष प्रयासों से आयोजित इस राष्ट्रीय वेबिनार में ‘भारतीय संचार परंपराओं की प्रासंगिकता’ पर बखूबी चर्चा की गयी। वेबिनार के जरिये लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बारे में चर्चाओ-परिचर्चाओं का एक नया दौर शुरु किया गया, ताकि नयी पीढ़ी भी इससे लाभान्वित हो सके। भारत में आदि काल से लेकर वर्तमान संचार माध्यमों व इसके बदलते दौर पर गहन चर्चा हुई। वेबिनार के सह समन्वयक डा. कृष्णमूर्ति रहे। 

 

Published :