Indore News: IIT स्टूडेंट ने किया सुसाइड, ऑनलाइन गेम की लत से था परेशान

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित आईआईटी कैंपस के बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2025, 4:19 PM IST
google-preferred

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित आईआईटी कैंपस से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 17 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा का रहने वाला था। यह घटना शुक्रवार रात की है। 

दोस्तों ने देखा फंदे पर लटका

पुलिस के अनुसार, रोहित विक्रम साराभाई हॉस्टल में रह रहा था। रात करीब 8:30 बजे उसके दोस्त डिनर के लिए डाइनिंग हॉल गए थे। उन्होंने रोहित को भी चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। डिनर से लौटने पर दोस्तों ने देखा कि वह फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को और सिमरोल पुलिस को दी। 

ऑनलाइन गेम और सट्टे की लत बनी कारण

रोहित के दोस्तों के मुताबिक उसे ऑनलाइन गेम खेलने और सट्टा लगाने की लत थी। इस लत के कारण उसने लाखों रुपये गंवा दिए थे। पुलिस का मानना है कि आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। हालांकि, घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस कर रही गहन जांच

सिमरोल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसे कोई धमकी तो नहीं मिल रही थी या उसने किसी से लोन लिया था।

इस मामले में रोहित के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।

पुलिस का बयान

सिमरोल थाना के उपनिरीक्षक रायमल कनवासिया ने कहा, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: