Indore: नाबालिग का विवाह करने के आरोप में सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 15 वर्ष की एक किशोरी का विवाह करने के आरोप में सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नाबालिग का विवाह करने के आरोप में  मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर )
नाबालिग का विवाह करने के आरोप में मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर )


महू: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 15 वर्ष की एक किशोरी का विवाह करने के आरोप में सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मानपुर पुलिस थाने के प्रभारी अरुण सोलंकी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर, महू की एक नाबालिग लड़की का विवाह धार जिले के रहने वाले 24 वर्षीय युवक से करने के मामले की जांच शुरू की गई है।

बताया गया कि विवाह 29 नवंबर, 2023 को मानपुर के एक मंदिर में हुआ था।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

अधिकारी ने कहा कि लड़की की आयु से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए और जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद शनिवार शाम को बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में लड़की के अभिभावक, दूल्हे और उसके पिता, विवाह कराने वाले पंडित और दो अन्य को आरोपी बनाया गया है।

सोलंकी ने कहा कि आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद मामले में अधिनियम के अन्य प्रावधान जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें | घृणित कृत्य: गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध, वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह पर दो साल का कठोर कारावास या एक लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।










संबंधित समाचार