G 20 Summit 2023: इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में सभी से UN चार्टर पालन करने का आह्वान, जानिये क्या बोले पीएम मोदी

डीएन ब्यूरो

इंडोनेशिया के बाली प्रांत में मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हो गई है। इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कई वैश्विक नेता शिरकत कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी
जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी


बाली (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के बाली प्रांत में मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हो गई है। इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कई वैश्विक नेता शिरकत कर रहे हैं, जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इस सम्मेलन में कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन पर रूस के हमले से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मंगलवार को यहां शुरू हुए वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र में वैश्विक नेताओं से संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करने और ‘‘युद्ध’’ को समाप्त करने का आह्वान किया। उनका इशारा रूस-यूक्रेन संघर्ष की ओर था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व को जी-20 से अधिक अपेक्षाएं हैं और समूह की प्रासंगिकता बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए वैश्विक स्तर पर चुनौतीपूर्ण वातावरण के बीच संयुक्त राष्ट्र की भूमिका के बारे में कहा कि उसके जैसी ‘‘बहुपक्षीय संस्थाएं वैश्विक चुनौतियों से निपटने में असफल रही हैं।’’










संबंधित समाचार