Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो प्लेन के पहिये के आगे आई कार, देखिये वीडियो

यह हादसा एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 August 2022, 3:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट के नीचे कार घुस गई। हालांकि कार विमान के पहिए से टकराने से बाल-बाल बच गई। 

यह भी पढ़ें: National Herald Case: दिल्ली में नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ED की छापेमारी

बताया जाता है कि यह कार गो फर्स्ट एयरलाइन की थी, जो अचानक IndiGo के A320neo फ्लाइट के नीचे आ गई। यह हादसा एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ। राहत इस बात की है कि प्लेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही किसी को चोट आई है।

यह भी पढ़ें: भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किये हस्ताक्षर, जानिये इन सभी के बारे में

कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी थी। हालांकि, यह टेस्ट भी निगेटिव पाया गया। DGCA अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
 

Published : 
  • 2 August 2022, 3:21 PM IST