गोरखपुर आ रहा विमान बड़े हादसे से बचा, 151 लोगों की अटक गई थी सांसे
गोरखपुर आने वाले इंडिगो के बोइंग विमान के कल शाम एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान विमान का संतुलन गड़बड़ा गया। जिससे विमान में सवार 151 लोगों की सांसें हवा में अटक गई थीं। यह विमान बेंगलुरु से गोरखपुर आ रहा था। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर..