India’s Got Latent : इलाबादिया के कमेंट पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, अपनी गलती को भी किया कबूल

इंडियाज गॉट लेटेंट शो लागातार विवादों का हिस्सा बना हुआ था जिसको लेकर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को काफी ट्रोल भी किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

India's Got Latent: कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इसको लेकर कॉमेडियन समय रैना का बयान सामने आया है।  

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में एक शो 'गॉट लैटेंट' के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। मामला महाराष्ट्र तक पहुंच गया है, जहां साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, समय रैना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए माफ़ी मांगी है और कहा है कि उन्हें अपने बयान पर गहरा अफसोस है।

रैना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "मैंने जो कहा उसके लिए मुझे गहरा अफसोस है। यह सब शो के फ्लो में हुआ और मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे एहसास है कि मैंने जो कहा वो गलत था। मैं इससे सीख लूंगा और भविष्य में और अधिक सतर्क रहूंगा ताकि ऐसा दोबारा न हो।" समय रैना ने यह भी बताया कि इस पूरे विवाद का उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा, "इस विवाद के कारण मेरी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है और मुझे कनाडा दौरे की अपनी योजना भी रद्द करनी पड़ी है।"

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। पुलिस ने साफ कहा है कि उन्हें इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। फिलहाल मुंबई पुलिस के सहयोग से मामले की जांच तेजी से चल रही है। बताया जा रहा है कि अगर जांच गंभीर पाई गई तो रैना और इलाहाबादिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।