भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने समृद्ध संस्कृति, आतिथ्य के प्रदर्शन के लिए गोवा की सराहना की

डीएन ब्यूरो

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने देश की समृद्ध और विविध संस्कृति तथा विरासत को प्रदर्शित करने के लिए सोमवार को गोवा सरकार की सराहना की।

समृद्ध संस्कृति (फाइल)
समृद्ध संस्कृति (फाइल)


पणजी: भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने देश की समृद्ध और विविध संस्कृति तथा विरासत को प्रदर्शित करने के लिए सोमवार को गोवा सरकार की सराहना की।

अमिताभ कांत ने जी-20 समूह के सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (एसएआई20) शिखर सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि इस स्थल ने न केवल गोवा बल्कि पूरे भारत के पारंपरिक कारीगरों के चरित्र को प्रदर्शित किया है और देश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत का अनूठा प्रदर्शन भी किया है।

उन्होंने कहा कि भारत जी-20 के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है और गोवा में बैठक करने में सफल रहा है।

अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘ गोवा न केवल आतिथ्य के लिए एक शानदार जगह है, बल्कि देखने लायक जगहों के लिहाज से भी उम्दा है। जी-20 की बैठक में आने वाले मेहमानों के लिए उन्होंने जो उपहार तैयार किया है वह वास्तव में उत्कृष्ट हैं।’’

उन्होंने कहा कि गोवा की प्राकृतिक सुंदरता, इसके रंग, स्वाद, व्यंजन और इसके हथकरघा और हस्तशिल्प इसे पर्यटन के लिए विश्व स्तरीय गंतव्य बनाएंगे।

 










संबंधित समाचार