भारत की पहली हाइड्रोजन कार उतरी सड़क पर, दौड़ी संसद भवन तक, जानिये इसकी खासियत और एडवांस फीचर्स के बारे में

डीएन ब्यूरो

ऑटोमोइबल को लेकर एक खुशखबरी आई है, भारत की पहली हाइड्रोजन कार आ गई है। इस कार में कई एडवांस फीचर्स है, जो आपके होश उड़ा देंगे। पढें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत की पहली हाइड्रोजन कार
भारत की पहली हाइड्रोजन कार


नई दिल्ली: भारत के ऑटोमाइबल बाजार में आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट हो रहे है और इन्हें सफलता भी मिल रही है। इसी कर्म में अब मोस्ट अवेटेड हाइड्रोजन कार ने भारत में भी अपना सफर शुरू कर दिया है। अब बहुत जल्द ही ये कारें भारत की सड़कों पर फर्राटा मारते दिखेंगी।

भारत की पहली हाइड्रोजन कार को देश से इंटरड्यूस करने काम केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। 

इस एडवांस कार में सवार होकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ससंद भवन पहुंचे। ससंद में मंत्री नितिन गडकरी के पहुंचे के बाद इस कार ने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली इस कार को Toyota के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। इस कार का नाम Toyota Mirai है, जो एक एडवांस फ्यूल सेल कार है। ये कार ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिक्स से पैदा होने वाली बिजली से चलती है। ये कार उत्सर्जन के तौर पर सिर्फ पानी निकलता है। 

इस कार से संसद तक गए मंत्री नितिन गडकरी ने इसे देश का भविष्य बताया है। उन्होंने कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। इस कार से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं फैलता है। यह कार भारत का आने वाला फ्यूचर है। पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है, लेकिन हाइड्रो फ्यूल सेल कार से बिलकुल भी प्रदूषण नहीं होता है।










संबंधित समाचार