पिछले महीने बेहद खराब रहा भारत निर्यात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

देश का निर्यात अप्रैल, 2023 में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत घटकर 34.66 अरब डॉलर पर आ गया। साल भर पहले की समान अवधि में निर्यात 39.7 अरब डॉलर रहा था। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: देश का निर्यात अप्रैल, 2023 में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत घटकर 34.66 अरब डॉलर पर आ गया। साल भर पहले की समान अवधि में निर्यात 39.7 अरब डॉलर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने में देश का आयात भी सालभर पहले की तुलना में करीब 14 प्रतिशत घटकर 49.9 अरब डॉलर पर आ गया। अप्रैल, 2022 में यह 58.06 अरब डॉलर रहा था।

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष सारंगी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यापार आंकड़ों को भी संशोधित किया गया है।










संबंधित समाचार