इस देश के साथ बढ़ सकता है भारत का निर्यात, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत का निर्यात 2026-27 तक बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है, जो इस समय 31.3 अरब डॉलर है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 5:45 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत का निर्यात 2026-27 तक बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है, जो इस समय 31.3 अरब डॉलर है।

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के कारण यह वृद्धि होने की उम्मीद है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि पिछले साल एक मई को व्यापार समझौता लागू होने के बाद भारत और यूएई के बीच व्यापार में काफी वृद्धि हुई है।

बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम 2026-27 तक 50 अरब डॉलर के निर्यात तक पहुंचने में सक्षम होंगे।’’

भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) आधिकारिक तौर पर पिछले साल एक मई को लागू हुआ था। इस पर दोनों देशों ने 18 फरवरी, 2022 को हस्ताक्षर किए थे।

वित्त वर्ष 2022-23 में यूएई को भारत का निर्यात 11.8 प्रतिशत बढ़कर 31.3 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आयात 18.8 प्रतिशत बढ़कर 53.2 अरब डॉलर रहा।

चमड़ा निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन पी अकील अहमद ने कहा कि यह हाल के दिनों का सबसे प्रभावशाली व्यापार समझौता है।

Published :