भारती महिलाओं की तिकड़ी ने किया कमाल, टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक, जानिये पूरा अपडेट

आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा की भारतीय तिकड़ी ने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में मंगलवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 5:17 PM IST
google-preferred

चेंगडू: आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा की भारतीय तिकड़ी ने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में मंगलवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खेलों के पांचवें दिन आशी, मानिनी और सिफ्त ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3527 अंक बनाकर चीन (3525) और चेक गणराज्य (3499) से आगे शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस बीच पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा, वरुण तोमर और अनमोल जैन की भारतीय तिकड़ी ने 1730 अंक हासिल करके कांस्य पदक हासिल किया। कोरिया और चीन ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता।

तोमर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। भारत इन खेलों में अब तक 10 स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक जीत चुका है।