Indian women's hockey team: 'हमारा फोकस मजबूत आक्रामक ताकत बनने पर रहेगा'

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार से यहां शुरू होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ओलंपिक कोटा हासिल करने के कौशल को निखारने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी
भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी


रांची: स्ट्राइकर लालरेमसियामी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार से यहां शुरू होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ओलंपिक कोटा हासिल करने के इरादे से मजबूत आक्रामक ताकत बनने के लिए अपने कौशल को निखारने और अपने फॉरवर्ड खिलाड़ियों की मूवमेंट में सामंजस्य पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

यहां 13 से 19 जनवरी तक होने वाले आठ देशों के इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाली टीमें इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।

लालरेमसियामी ने फारवर्ड पंक्ति को निखारने को लेकर चल रहे काम पर कहा, ‘‘हमारी तैयारी हमारी अग्रिम पंक्ति को मजबूत करने पर केंद्रित है। हमने मजबूत आक्रमक ताकत बनने के लिए अपने समन्वय को बढ़ाने, अपने कौशल को निखारने और अपने मूवमेंट में सामंजस्य पर ध्यान केंद्रित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की तैयारी और उत्सुकता के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा ध्यान पेरिस ओलंपिक में जगह सुरक्षित करने के लिए अपनी अग्रिम पंक्ति की क्षमताओं को शीर्ष स्तर पर ले जाने पर है।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार को टूर्नामेंट पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि टीम आक्रामक हॉकी खेलने की कोशिश करेगी।

सविता ने कहा, ‘‘हमारा मजबूत पक्ष आक्रमण करना है, हालांकि हमारा डिफेंस भी अच्छा है। हम आगामी मुकाबलों में ऐसा ही करेंगे।’’

भारत को न्यूजीलैंड, इटली और अमेरिका के साथ पूल बी में रखा गया है। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी, एशियाई खेलों का पूर्व चैंपियन जापान, चिली और चेक गणराज्य पूल ए में हैं।

भारत अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को अमेरिका के खिलाफ करेगा और फिर 14 जनवरी को न्यूजीलैंड तथा 16 जनवरी को इटली से भिड़ेगा। सेमीफाइनल 18 जनवरी जबकि फाइनल इसके अगले दिन खेला जाएगा।










संबंधित समाचार