Sports: प्रेसीडेंट कप के लिये भारतीय महिला हैंडबॉल टीम जार्डन रवाना

जार्डन के अम्मान में सात से 15 फरवरी के बीच खेली जाने वाली तीसरी वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय महिला हैंडबॉल टीम रवाना हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 February 2023, 12:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जार्डन के अम्मान में सात से 15 फरवरी के बीच खेली जाने वाली तीसरी वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय महिला हैंडबॉल टीम  रवाना हो गयी।

चैंपियनशिप में भारत की टीम का कप्तान शैलजा शर्मा और उपकप्तान कीर्ति सिंह को बनाया गया है। चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच सचिन कुमार चौधरी और कोच उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद व राजस्थान के प्रिया दीप सिंह बनाये गए है।

टीम मैनजर यूपी के परमेंद्र सिंह को बनाया गया है। टीम कोच बनाये गए उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हैंडबॉल कोच है।(वार्ता)

No related posts found.