Indian Student Killed in Ukraine: यूक्रेन पर रूस की भारी बमबारी, जंग में गई भारतीय छात्र की जान

डीएन ब्यूरो

यूक्रेन और रूस के बीच की जंग का असर अब भारत पर भी हो रहा है। आज यूक्रेन में भारत के एक छात्र की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूक्रेन-रूस की जंग में भारतीय छात्र की मौत (फाइल फोटो)
यूक्रेन-रूस की जंग में भारतीय छात्र की मौत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच की जंग का प्रभाव भारत पर भी पड़ रहा है। यूक्रेन में हो रहे युद्ध में आज एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले भारतीय छात्र का नाम नवीन है। जो भारत के कर्नाटक का रहने वाला है। नवीन यूक्रेन के खार्किव में गवर्नर हाउस के पास कुछ लोगों के साथ खाने का सामान लेने के लिए गया था, वहीं नवीन स्टोर के पास खड़ा था। उसी वक्त वहां पर रूसी सैनिकों की गोलीबारी शुरू हो गई जिसकी चपेट में नवीन आ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई।

  इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा- गंभीर दुख के साथ, हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

इस बीच, यूक्रेन संकट पर सोमवार शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी 24 घंटे काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर दिन के दौरान प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक थी।










संबंधित समाचार