

दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों में घर जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने आज से त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए ट्रेन के रूट और लिस्ट
नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल ने त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए कई नई ट्रेनों की शुरुआत की है। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होंगी।
उत्तर रेलवे ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों के आवागमन के लिए रेलवे नई दिल्ली-दरभंगा, बरौनी-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर/मुजफ्फरपुर/बठिंडा–वाराणसी, कटरा-वाराणसी, दिल्ली वाराणसी सियालदह-हरिद्वार और हटिया-गोरखपुर के बीच त्यौहार स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन करेगी।
यहां देखिए लिस्ट
उत्तर रेलवे फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में आनंद विजर-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-बरौनी, भटिंडा-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कटरा-वाराणसी, दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-सहरसा और आनंद विहार-कटरा शामिल है। वहीं पूर्वी रेलवे ने सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से हर शनिवार को चलाने की घोषणा की है।
टिकटों की बुकिंग नामित पीआरएस काउंटों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शुरू होगी। सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेगी। स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।