भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने जीता डेकाथलन सिल्वर मेडल, लेकिन नहीं हासिल कर पाए ये मुकाम

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने अमेरिका के एरिजोना में ‘जिम क्लिक शूटआउट’ टूर्नामेंट में डेकाथलन रजत पदक जीता लेकिन वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने से चूक गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 April 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने अमेरिका के एरिजोना में ‘जिम क्लिक शूटआउट’ टूर्नामेंट में डेकाथलन रजत पदक जीता लेकिन वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने से चूक गये।

बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद का कांस्य पदक जीतने वाले तेजस्विन ने 10 स्पर्धाओं की डेकाथलन में कुल मिलाकर 7,648 अंक जुटाये जिससे वह भारतिंदर सिंह के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 10 अंक से पिछड़ गये जिन्होंने 2011 में 7,658 अंक बनाये थे।

यह प्रतियोगिता एरिजोना विश्वविद्यालय के टकसन परिसर में करायी गयी।

नेब्रास्का के टिल स्टेनफोर्थ 7845 अंक से पहले स्थान पर रहे।

तेजस्विन (24 साल) कनसास विश्वविद्यायल से कॉलेज पूरा करने के बद इस समय अमेरिका में काम कर रहे हैं। उन्होंने ऊंची कूद (2.19 मीटर) और 400 मीटर रेस (48.41 सेकेंड) जीती।

अन्य आठ स्पर्धायें 100 मीटर रेस, लंबी कूद, शॉट पुट, 110 बाधा दौड़, चक्का फेंक, पोल वॉल्ट, भाला फेंक और 1500 मीटर दौड़ शामिल थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के इस एथलीट ने हाल में डेकाथलन में प्रतिस्पर्धा करना शुरू किया है और वह इस स्पर्धा में आगामी एशियाई खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

Published : 
  • 8 April 2023, 5:48 PM IST