स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' लॉन्च, चीन-पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

डीएन ब्यूरो

भारतीय नौसेना में आज स्कॉर्पीन श्रेणी की नई पनडुब्बी आईएनएस 'करंज' शामिल हो गई। पनडुब्बी 'करंज' आज मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) से लॉन्च की गई।

 पनडुब्बी 'करंज' लॉन्च
पनडुब्बी 'करंज' लॉन्च


मुंबई: भारतीय नौसेना में आज स्कॉर्पीन श्रेणी की नई पनडुब्बी आईएनएस 'करंज' शामिल हो गई। पनडुब्बी 'करंज' आज मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) से लॉन्च की गई। 

करंज' एक स्वदेशी पनडुब्बी है, जो 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार की गई है। कंरज पनडुब्बी का वजन 1565 टन, लंबाई 67.5 मीटर और ऊंचाई 12.3 मीटर है। 

 

पनडुब्बी आईएनएस 'करंज' की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आधुनिक फीचर्स से लैस है। यह दुश्मन की नजरों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है।  यह किसी भी रेडार की पकड़ में नहीं आएगी। इसके अलावा इस पनडुब्बी से जमीन पर भी आसानी से हमला किया जा सकता है। इस पनडुब्बी का प्रयोग हर तरह के वॉरफेयर, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर और इंटेलिजेंस को इकट्ठा करने जैसे कामों को भी किया जा सकता है। 

बता दें कि स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को 14 दिसंबर 2017 को लॉच किया गया था जबकि दूसरी पनडुब्बी खांदेरी को 12 जनवरी 2017 को लांच किया गया।










संबंधित समाचार