भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर प्रीतम कोटाल का बड़ा बयान, ऊंची रैंकिंग वालों को लेकर कही ये बात
भारतीय फुटबॉल टीम के अनुभवी डिफेंडर प्रीतम कोटाल का कहना है कि अब उनकी टीम ऊंची रैंकिंग वाली टीमों से डरती नहीं है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के अनुभवी डिफेंडर प्रीतम कोटाल का कहना है कि अब उनकी टीम ऊंची रैंकिंग वाली टीमों से डरती नहीं है ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इंटर कांटिनेंटल कप और सैफ चैम्पियनशिप जीतने के बाद कोच इगोर स्टिमक की भारतीय टीम को किंग्स कप, एशियाई खेल, मेरडेका कप और एएफसी एशियाई कप खेलना है ।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
एशियाई कप में भारत (18वीं रैंकिंग) को आस्ट्रेलिया (एएफसी तीसरी रैंकिंग) , उजबेकिस्तान (10वीं) और सीरिया (14वीं) जैसी टीमों के साथ कठिन ड्रॉ मिला है ।
कोटाल ने ‘ इन द स्टैंड्स’ के ताजा एपिसोड में कहा ,‘‘ अब खिलाड़ियों की सोच बदल गई है । हम किसी टीम से डरते नहीं हैं । हम मुकाबला करते हैं । आस्ट्रेलिया हो, उजबेकिस्तान या सीरिया ।’’
यह भी पढ़ें |
Swachh Survekshan: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए क्या कहा? पढ़िए पूरी रिपोर्ट
मोहन बागान को अपनी कप्तानी में पिछले सत्र में पहला आईएसएल खिताब दिलाने वाले कोटाल ने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि इस साल हम कुछ अलग करेंगे । हम व्यक्तिगत स्तर पर और टीम के रूप में भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे । हम अपने प्रशंसकों से यही कहना चाहेंगे कि भारतीय टीम का साथ देते रहें ।’’