Israel-Iran War: भारी तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी
ईरानी सेना द्वारा मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है। इसे देखते हुए भारतीय दूतावास ने भी अपने नागरिकों के एडवाइजरी जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: ईरानी सेना (Irani army) ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) की बौछार करते हुए बड़े संकट को न्योता दिया है। दरअसल, ईरानी हमले के बाद इजरायल ने अब गंभीर नतीजे की चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान इस गलती की कीमत ईरान चुकाएगा। हालांकि, इजरायल की तरफ से दावा किया कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) ने ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
भारतीय दूतावास ने भी किया अलर्ट
कई देशों ने दोनों देशों में बढ़ते जंग के खतरे के बीच अपने नागरिकों को अलर्ट (Alert) किया है। वहीं, भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने भी अपने नागरिकों को अलर्ट रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocol) का पालन करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें |
मेरठ से भारतीय दूतावास का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ISI से जुड़े तार, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय दूतावास ने नागरिकों को दी ये सलाह
भारतीय दूतावास ने X पर पोस्ट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की यात्रा करने से बचें और सुरक्षित शेल्टर में रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।' बता दें कि इजरायल में करीब 28000 भारतीय नागरिक रहते हैं।
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
यह भी पढ़ें |
ओमान में फंसी महिला को भारतीय दूतावास ने दिया सहारा
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी किए गए पोस्ट में भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया गया है। पोस्ट में आगे लिखा, "किसी भी आपात स्थिति में कृपया दूतावास की 24/7 हेल्पलाइन +972-547520711, +972-543278392 और ईमेल: consi.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क करें।''
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/