Indian Citizen Murder in Canada: कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा खतरे में, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कनाडा में शनिवार को भारतीय नागरिकों की असुरक्षा का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कनाडा में भारतीय असुरक्षित
कनाडा में भारतीय असुरक्षित


नई दिल्ली: कनाडा से भारत के लिए एक दुखद घटना सामने आयी है। कनाडा की राजधानी ओटावा के रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना की जानकारी कनाडा की राजधानी में स्थित भारतीय उच्चायोग ने दी।

यह भी पढ़ें | Canada Temple Khalistan: कनाडा में खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे, भारतीय दूतावास की कार्रवाई की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोंपकर एक भारतीय नागरिक की मौत से हम बहुत दुखी हैं। पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

ओटावा में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में है। कनाडा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा  कि हम ओटावा के पास रॉकलैंड में चाकू घोंपने से एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं। 

यह भी पढ़ें | कनाडा में संदिग्‍ध गैस रिसाव से 15 की हालत गंभीर, 46 अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद करने के लिए एक स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से निकट संपर्क में हैं।’

मीडिया रपटों के मुताबिक, क्लेरेंस-रॉकलैंड में एक शख्स मृत पाया गया और दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में शख्स के मौत का कारण या इस मामले में किसी केस दर्ज होने का खुलासा नहीं किया है।










संबंधित समाचार