एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम की घोषणा

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इंडोनेशिया में होने वाली एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय की टीम की घोषणा की जिसमें तारा शाह और आयुष शेट्टी जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इंडोनेशिया में होने वाली एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय की टीम की घोषणा की जिसमें तारा शाह और आयुष शेट्टी जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।

इस चैम्पियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में होगा।

तारा विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग में बालिका वर्ग में सातवें स्थान पर है।

बालक वर्ग में आयुष शेट्टी 20वें स्थान पर है।

ट्रायल में लक्ष्य शर्मा और रक्षिता श्री एस के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में जगह बनाने में सफल रहे।

बालक युगल में निकोल्स नाथन राज और तुषार सुवीर जबकि महिला एकल में राधिका शर्मा और तनवी शर्मा की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।

सुवीर और राधिका की जोड़ी युगल वर्ग में खिताब के लिए दावा पेश करेगी।

टीम का चयन चार से सात जून तक करनाल सिंह रेलवे स्टेडियन में हुए ट्रायल के आधार पर हुआ है।

 

Published : 

No related posts found.