एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम की घोषणा

डीएन ब्यूरो

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इंडोनेशिया में होने वाली एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय की टीम की घोषणा की जिसमें तारा शाह और आयुष शेट्टी जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।

भारतीय बैडमिंटन टीम की घोषणा (फाइल)
भारतीय बैडमिंटन टीम की घोषणा (फाइल)


नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इंडोनेशिया में होने वाली एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय की टीम की घोषणा की जिसमें तारा शाह और आयुष शेट्टी जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।

इस चैम्पियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में होगा।

तारा विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग में बालिका वर्ग में सातवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें | अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़े सुधारों को जमीन पर उतारने के लिए अरुण जेटली को किया जाएगा याद

बालक वर्ग में आयुष शेट्टी 20वें स्थान पर है।

ट्रायल में लक्ष्य शर्मा और रक्षिता श्री एस के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में जगह बनाने में सफल रहे।

बालक युगल में निकोल्स नाथन राज और तुषार सुवीर जबकि महिला एकल में राधिका शर्मा और तनवी शर्मा की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।

यह भी पढ़ें | हीरो इलेक्ट्रिक राजस्थान में लगायेगी ईवी निर्माण संयंत्र, जानिये कितना करेगा निवेश

सुवीर और राधिका की जोड़ी युगल वर्ग में खिताब के लिए दावा पेश करेगी।

टीम का चयन चार से सात जून तक करनाल सिंह रेलवे स्टेडियन में हुए ट्रायल के आधार पर हुआ है।

 










संबंधित समाचार