IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस, जानिये टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वन डे मैच का ये ताजा अपडेट

भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2023, 2:08 PM IST
google-preferred

मुंबई:  भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं।

भारत ने कुलदीप यादव के रूप में कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। रविंद्र जडेजा दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी जगह मिशेल मार्श पारी का आगाज करेंगे। एलेक्स कैरी अस्वस्थ हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिश को टीम में लिया गया है।

No related posts found.