भारत की महिला टीम ने दिखाया मुश्किल परिस्थतियों में कैसे खेलें: हीथर नाइट

इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारत ने उन्हें दिखाया कि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में कैसे खेलना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 December 2023, 4:55 PM IST
google-preferred

नवी मुंबई: इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारत ने उन्हें दिखाया कि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में कैसे खेलना है।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को तीन दिन के अंदर 347 रन से रौंदकर महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर नौ साल के बाद खेल रही थी। तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिये जिसमें ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने मिलकर सात विकेट झटके।

नाइट ने यहां मैच खत्म होने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘ पिच संभवतः हमारी उम्मीद से थोड़ा अधिक तेजी से खराब हुई। मुझे लगता है कि पहली पारी में यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच थी। ’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘आज (शनिवार) उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दिखाया कि इन परिस्थितियों में कैसे खेलना है। ’’

नाइट ने कहा, ‘‘ आज सुबह सीम मूवमेंट ने इसे काफी कठिन बना दिया। इस कारण हमारे शीर्ष क्रम के कुछ विकेट गिर गये थे। ’’

Published : 
  • 16 December 2023, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement