भारतीय कोच बोले- खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर नहीं, प्रदूषण पर था

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट मैच में एक अदभूत नजारा देखने को मिला। मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रदूषण में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई बार खेल को रोका।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2017, 12:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट मैच में एक अदभूत नजारा देखने को मिला। मैच के दौरान रविवार को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रदूषण में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण खेल को रोक दिया। 

प्रदूषण को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कई बार खेल रुकवाया, जिससे भारतीय खिलाड़ियों में काफी रोष देखने को मिला। मैच के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर उतरे। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों का ध्यान प्रदूषण पर था, मैच पर नहीं। 

भरत ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने दो दिनों तक बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहना, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर था, न कि प्रदूषण पर।
 

No related posts found.