भारत ने डरबन में रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे मैच जीता

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया।

Updated : 2 February 2018, 9:54 AM IST
google-preferred

 डरबन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला गया। इस मैच में  भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया।

 

इस मैच को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी का रहा। विराट ने 119 गेंदों पर 112 रन बना कर आउट हुए। इसी के साथ विराट ने दक्षिण अफ्रीका में पहला और अपने करियर का 33 वां वनडे शतक लगाया।

 

इस मैच में आजिंक्य रहाणे ने भी काफी अच्छा खेला।  रहाणे  ने 79 रन बनाये। वहीं रोहित शर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 269 रन बनाए। वहीं भारत ने 45.3 ओवर में चार विकेट पर 270 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली और इतिहास रच दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Published : 
  • 2 February 2018, 9:54 AM IST

Related News

No related posts found.