

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सिरीज का पाचवां मुकाबला आज पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होनेवाले पांचवें वनडे मैच में जीत दर्ज कर भारत यहां पहली वनडे सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
पोर्ट एलिजाबेथ: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सिरीज का पाचवां मुकाबला आज पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होनेवाले पांचवें वनडे मैच में जीत दर्ज कर भारत यहां पहली वनडे सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
बता दें कि टीम इंडिया इस सिरीज में 3-1 से आगे चल रही है। लेकिन साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को चौथे वनडे में हराकर टीम इंडिया को हरा दिया था। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में पहली बार तीन वनडे मैच जीता है। टीम इंडिया को इस मैंच को जीतने के लिए पूरे जी-जान लगाना होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि भारत-साउथ अफ्रिका के बीच होने वाले मैंच में बारिश खलल डाल सकती है।
No related posts found.