भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, 25 साल बाद जीती श्रृंखला

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवां वनडे मैच 73 रनों से जीत लिया है। 25 साल बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीती है।

Updated : 14 February 2018, 9:09 AM IST
google-preferred

पोर्ट एलिजाबेथ: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन  प्रदर्शन करते हुए पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवां वनडे मैच 73 रनों से जीत लिया है। 25 साल बाद  भारत ने  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीती है। 

 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीता है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  274 बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की  201 रन पर ही ढेर हो गई। 

 

इसके साथ ही भारत ने सीरीज का पांचवां मैच 73 रनों से जीता और श्रृंखला में 4-1 की बढ़त बना ली है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही।  लेकिन धीरे-झीरे साउथ अफ्रिका को मायुस होना पड़ा। 

Published : 
  • 14 February 2018, 9:09 AM IST

Related News

No related posts found.