IND vs BAN: रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओपनर जोड़ी ने तूफानी बैटिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्डस स्थापित कर लिए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहित और यशस्वी का तूफान
रोहित और यशस्वी का तूफान


नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (India vs Bangladesh)  में भारतीय टीम (Team India) तूफानी बैटिंग कर रही है। भारतीय टीम की बैटिंग देख लग रहा है कि टीम इंडिया टेस्ट मैच नहीं बल्कि टी20 मैच खेलने उतरी हो। भारत ने बैजबॉल (Bazball) अंदाज में बैटिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्डस (Cricket Records) स्थापित कर लिए है। 

चौथे दिन भारत का शानदार प्रदर्शन

ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बारिश के चलते शुरुआती तीन दिनों में सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था जबकि दूसरे और तीसरे दिन तो एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी, जिससे फैंस निराश थे। हालांकि, चौथे दिन के खेल होने के बाद भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेट दिया। 

रोहित और यशस्वी की खतरनाक जोड़ी

यह भी पढ़ें | Yashasvi Jaiswal ने दर्ज किए 2 महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मची सनसनी

इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ओपनर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तूफानी बल्लेबाज करके फैंस की सारी कसर पूरी कर दी। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत की, जो साफ दर्शाता है कि भारतीय कप्तान आज ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) से ही सेट होकर आए थे। हालांकि, रोहित 11 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि यशस्वी 51 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

रोहित और यशस्वी का धमाका

रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने महज 3 ओवरों में 50 रन का आंकड़ा पार करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचासा (Fastest Test Fifty) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया ने महज 18 गेंदों में 51 रन बनाकर बैजबॉल को अलग ही तरीके से परिभाषित किया। इंग्लैंड को पछाड़कर अब भारतीय टीम टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवरों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। जबकि भारत ने इस आंकड़े को छूने के लिए 8 गेंदे कम खेली।

सबसे तेज 100 रन

यह भी पढ़ें | Cricket: टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत, बतौर ओपनर मैदान में उतर सकते हैं ये खिलाड़ी

इसके अलावा भारत ने इस पारी के दौरान महज 10.1 ओवरों में अपने 100 रन पूरे किए। जिसके चलते टीम इंडिया टेस्ट में सबसे तेज शतक (Fastest Hundred) पूरा करने वाली टीम बन गई। इसके साथ ही हालांकि, इस मामले में भारत ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है, जब भारत ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवरों में शतक पूरा किया था। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार