IND vs BAN: जडेजा का गेंद से बड़ा धमाका, दर्ज की रिकॉर्ड उपलब्धि

रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे पन्नों पर दर्ज करा लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 2:28 PM IST
google-preferred

कानपुर: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) ने कमाल कर दिया। दरअसल, जडेजा ने पहली पारी में एक विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए है। रवींद्र जडेजा ने खालिद अहमद (Khaled Ahmed) का शिकार करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय 

भारतीय क्रिकेट इतिहास में जडेजा ने अपना नाम सुनहरे पन्नों पर दर्ज करा लिया है। जडेजा भारत के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर (Left-arm spinner) हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल किए हैं। जबकि विश्व क्रिकेट (World Cricket) में इस उपलब्धि को छूने वाले वे तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। 

सिर्फ दो खिलाड़ी ही आगे 

इस लिस्ट में पहले नंबर लेफ्ट आर्म स्पिनर श्रीलंका के रंगना हेराथ (Rangana Herath) का नाम हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 433 विकेट चटकाएं। जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व कीवी कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) हैं, जिन्होंने 362 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, जडेजा एशिया के इकलौते लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 300 विकेट ले चुके हैं। 

जडेजा के आंकड़े दमदार

जडेजा के अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 74 टेस्ट की 139 पारियों में 23.99 की औसत से 300 विकेट पूरे किए हैं। वहीं उनकी बैटिंग की बात करें तो जडेजा की टेस्ट एवरेट केएल राहुल से भी अच्छी है। केएल राहुल ने 34.13 की एवरेज से बैटिंग की है। जबकि जडेजा ने 36.73 की एवरेज से 3122 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि जडेजा दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/